Super Exam Chemistry Chemistry in Everyday Life / दैनिक जीवन में रसायन Question Bank दैनिक जीवन में रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-से यौगिक प्रति अम्ल के रूप में दिए जाते हैं।
    1. सोडियम कार्बोनेट
    2. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
    3. एल्युमीनियम कार्बोनेट
    4. मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
    कूट:

    A) केवल 1 व 3

    B) केवल 1 व 4

    C) केवल 2 और 4

    D) उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - केवल 2 और 4
    व्याख्या - प्रति-अम्ल (antacid)- आमाशय में अम्ल का अत्यधिक उत्पादन उत्तेजना एवं पीड़ा देता है। गंभीर अवस्था में आमाशय में घाव हो जाते हैं। 1970 तक अम्लता का उपचार केवल सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट या ऐलुमिनियम और मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड द्वारा किया जाता थाय परंतु अत्यधिक सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट आमाशय को क्षारीय कर देता है तथा अधिक अम्ल उत्पादन को प्रेरित करता है। धात्विक हाइड्रॉक्साइड बेहतर उपचार हैंय क्योंकि अघुलनशील होने के कारण यह pH को उदासीनता से आगे नहीं बढ़ने देते। दोनों ही उपचार केवल रोग के लक्षणों को नियंत्रित करते हैं, कारण को नहीं। इसलिए पहले इन धातु लवणों से रोगी का उपचार आसान नहीं होता था। अग्रगत अवस्था में अल्सर (व्रण) के प्राणघातक होने के कारण इस का एक मात्र उपचार आमाशय के रोग ग्रस्त हिस्से को निकाल देना था। अति अम्लता के उपचार में मुख्य परिवर्तनं उस खोज के बाद हुआय जिसके अनुसार रसायन हिस्टैमिन, आमाशय में पेप्सिन के निकलने को उद्दीपित करता है। आमाशय की दीवार में स्थित ग्राही के साथ हिस्टैमिन की अन्योन्य क्रिया रोकने के लिए औषधि सिमेटिडीन अभिकल्प (डिजाइन) की गर्इ। इसके कारण कम अम्ल निकलता था। इस औषधि का महत्व इतना अधिक था कि जब तक निटिडीन (जैनटेक) की खोज नहीं हर्इय यह संसार में सबसे अधिक बिकने वाली दवार्इ थी। 


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner