Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank द्रव्य की अवस्थाएं, विलयन व सतह रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन सा विद्युतरोधी पदार्थ का उदाहरण है?

    A) सिल्वर

    B) सिलिकॉन

    C) जर्मेनियम

    D) बेकेलाइट

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- बेकेलाइट
    व्याख्या- ठोसों को विद्युतीय चालकता \[{{10}^{-20}}\]से \[{{10}^{-7}}\]\[Oh{{m}^{-1}}{{m}^{-1}}\] क्रम में होती है। चालकता के आधार पर इनको निम्नानुसार वर्गीकृत किया जा सकता है
    (i) चालकत्व अथवा सुचालक (Conductors)-ये वे ठोस पदार्थ हैं जो विद्युत को अपने में से प्रवाहित हो जाने देते है, सुचालक कहलाते हैं। इनकी चालकता \[{{10}^{-20}}\]से \[{{10}^{-7}}\]\[Oh{{m}^{-1}}{{m}^{-1}}\]होती है। धातुएं विद्युत की सुचालक होती हैं, इनकी चालकता \[{{10}^{-7}}\]\[Oh{{m}^{-1}}{{m}^{-1}}\]के क्रम में होती है। उदाहरण- Ag, Au, Cu, Al, आदि (धातुएं), NaCl, CsCl आदि आयनिक क्रिस्टल।
    (ii) अर्द्धचालक (Semiconductors)- अर्द्धचालक वे ठोस पदार्थ हैं जिनकी विद्युत चालकता, चालकों व विद्यतरोधी पदाथोर्ं के बीच की होती है। इनकी चालकता \[{{10}^{-6}}\] से \[{{10}^{4}}Oh{{m}^{-1}}{{m}^{-1}}\] के बीच होती है। इन पदाथोर्ं में विद्यत् का संचालन अशुद्धियों की उपस्थिति या उपस्थित दोषों के कारण होती है।
    उदाहरण- n-टाइप व p-टाइप अर्द्धचालक।
    अर्द्धचालकों (n एवं p-प्रकार) को संयुक्त कर डायोड, ट्रान्जिस्टर आदि अवयव बनाए जाते हैं, जिनका उपयोग रेडियो, टी.वी., कम्प्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने में करते हैं।
    उदाहरण-सिलिकॉन, जर्मेनियम आदि जिनमें अल्प मात्रा में त्रिसंयोजी (Ga) या पंचसंयोजी (p) की अशुद्धियां होती


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner