Super Exam Physics Thermal Properties of Matter / द्रव्य के तापीय गुण Question Bank द्रव्य के तापीय गुण एवं ऊष्मागतिकी

  • question_answer
    एक आदमी जो भट्टी के सामने खड़ा है, निम्न द्वारा अधिक-से-अधिक ऊष्मा प्राप्त करता है।

    A) संवहन

    B) चालक

    C) विकिरण

    D) चालक तथा संवहन

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - विकिरण
    व्याख्या- एक आदमी जो भट्टी के सामने खड़ा है वह विकिरण द्वारा अधिक से अधिक ऊष्मा प्राप्त करता है। विकिरण को परमाणु पदार्थ पर उसके प्रभाव के आधार पर या विआयनीकरण के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। विद्युत - चुम्बकीय तरंगे भी प्रकाश की चाल चलती है। प्रकाश की चाल \[3\times {{10}^{8}}\] मीटर/सेकेंड होता है। चालन एवं संवहन द्वारा ऊष्मा संचरण का मार्ग टेढ़ा-मेढ़ा हो सकता है परन्तु विकिरण द्वारा ऊष्मा का संचरण का मार्ग सीधी रेखा में होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner