Super Exam Physics Thermal Properties of Matter / द्रव्य के तापीय गुण Question Bank द्रव्य के तापीय गुण एवं ऊष्मागतिकी

  • question_answer
    किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा धारिता किसके बराबर होती है?

    A) पदार्थ का द्रव्यमान \[\times \] ऊष्मा धारकता

    B) ऊष्मा धारकता/पदार्थ का द्रव्यमान

    C) आवश्यक ऊष्मा की मात्रा/ पदार्थ का घनत्वं

    D) पदार्थ का द्रव्यमान/ ऊष्मा धारकता

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - पदार्थ का द्रव्यमान/ऊष्मा धारकता
    व्याख्या- किसी पदार्थ की इकाई मात्रा का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा धारिता कहा जाता है।
    \[C=\frac{\Delta \theta }{m.\Delta T}\] जहाँ \[\Delta \theta \] = पदार्थ को दी गई या पदार्थ से ली गई ऊष्मा की मात्रा
    M = पदार्थ का द्रव्यमान
    C = विशिष्ट ऊष्मा धारिता
    \[\Delta \]T = ताप में परिवर्तन


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner