Super Exam Physics Thermal Properties of Matter / द्रव्य के तापीय गुण Question Bank द्रव्य के तापीय गुण एवं ऊष्मागतिकी

  • question_answer
    सूर्य तथा तारों आदि का तापक्रम मापने में कौन-सा तापमापी प्रयोग में आता है?

    A) द्रव तापमापी

    B) गैस तापमापी

    C) डाक्टरी तापमापी

    D) पूर्ण विकिरण तापमापी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - पूर्ण विकिरण तापमापी
    व्याख्या - पूर्ण विकिरण तापमापी- इसका प्रयोग दूर की वस्तुओं के ताप जैसे सूर्य, तारों आदि का तापक्रम मापने में प्रयोग किया जाता है \[800\text{ }{}^\circ C\] से ऊपर ऊष्मीय विकिरण उत्पन्न होती है।
    तापमापी- ताप के मापन हेतु प्रयुक्त होने वाले यंत्र को तापमापी कहा जाता है। तापमापी मुख्यत: निम्न प्रकार के होते है
    द्रव तापमापी- इसमें पारा (Hg) या एल्कोहल \[\left( {{C}_{2}}\text{ }{{H}_{5}}\,OH \right)\] का प्रयोग किया जाता है। पारा \[\left( -39{}^\circ C \right)\] पर जमता है और \[357{}^\circ C\] पर उबलता है। तो पारे वाले तापमापी का तापमान परास \[30{}^\circ C\] से \[350\text{ }{}^\circ C\] होता है। इससे कम ताप के लिए एल्कोहल तापमापी का प्रयोग किया जाता है। इसका जमाव बिन्दु \[-115{}^\circ C\] होता है। अत: ठंडे स्थानों पर एल्कोहल वाले तापमापी का प्रयोग किया जाता है।
    गैस तापमापी- गैसों के तापक्रम को मापने हेतु 1 इसमें हाइड्रोजन अथवा नाइट्रोजन गैस का प्रयोग होता है। हाइड्रोजन का प्रयोग करने पर इससे \[500{}^\circ C\] तक तापमापन कर सकते हैं। नाइट्रोजन का प्रयोग \[1500{}^\circ C\] तक मापने में करते हैं। डाक्टरी तापमापी- मानव एवं अन्य जीव धारियों के शरीर के ताप के मापन हेतु इसका प्रयोग करते है। इसमें पारे का प्रयोग करते हैं। इसमें तापमान कम होता है।
    प्लैटिनम प्रतिरोध तापमापी- प्लेटिनम के तारे के विशेष गुण का उपयोग करके ताप मापा जाता है। तापमापी की परास \[200{}^\circ C\] से \[1200{}^\circ C\] तक होता है।
    तापयुग्म तापमापी- तापयुग्म मापी सीबेक प्रभाव पर आधारित
    होता है। इसमें -200 से \[1600{}^\circ C\] तक मापन किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner