Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    आवर्त सारणी में किस ब्लॉक के तत्वों को संक्रमण तत्व कहते हैं-

    A) s –ब्लॉक

    B) d –ब्लॉक

    C) f-ब्लॉक

    D) p-ब्लॉक

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर -  d-ब्लॉक
    व्याख्या - आवर्त सारणी के जिन तत्वों के परमाणुओं में अन्तिम इलेक्ट्रॉन d-उपकोश में भरे जाते है, उन्हें d-ब्लॉक के तत्व कहते हैं। इन्हें संक्रमण तत्व (transition element) भी कहते हैं। आवर्त सारणी में s एवं p ब्लॉक के तत्वों के मध्य स्थान दिया गया है। आवर्त सारणी में III B, IV B, VB, VI B, VII B, VIII, I B तथा II B उपवगोर्ं में क ब्लॉक के तत्व उपस्थित रहते है।
    इनका सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (n-1) \[{{d}^{1-10}}n{{s}^{0-2}}\] होता है।
    d-ब्लॉक के तत्वों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है
    [a] प्रथम श्रेणी या 3 d श्रेणी इसमें \[_{21}Sc\] से Zn तक 10 तत्व हैं।
    [b] द्वितीय श्रेणी या 4 d श्रेणी इसमें \[_{39}Y\] से \[_{48}Cd\] तक 10 तत्व है।
    [c] तृतीय श्रेणी या 5 d श्रेणी इसमें \[_{57}La\] तथा \[_{72}Hf\] से \[_{80}Hg\] तक 10 तत्व हैं।
    [d] चतुर्थ श्रेणी या 6d श्रेणी यह श्रेणी अपूर्ण है तथा इसमें 33 तत्व हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner