Super Exam Biology The Digestive System / पाचन तंत्र Question Bank पाचन तंत्र एवं विटामिन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?                               (UPPCS 2010)

    A) नियासिन - पेलैग्रा

    B) थायमीन - बेरी-बेरी

    C) विटामिन डी - सूखा रोग

    D) विटामिन के - बंध्यापन

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - विटामिन के - बंध्यापन
    व्याख्या - विटामिन K (नैफ्थोक्विनोन/पिलोक्विनोन) इसका प्रमुख कार्य रक्त स्कंदन करना एवं यकृत में प्रोट्रॉम्बि नामक पदार्थ के निर्माण में भाग लेता है। चोट पर रक्त-थक के रूप में जमा देता है। इसे रक्तस्त्राव-रोधी पदार्थ (Anti-Haemoarrhagic Factor) भी कहते हैं।
    कमी के प्रभाव - रक्त स्कंदन ना होने पर मरीज का जीवि रहना मुश्किल होता है, वह हीमोफीलिया रोग का शिकार होता  है।
    पूर्ति स्त्रोत - टमाटर, गोभी, सोयाबीन, हरी
    पत्तियों, लिव अण्डों की जर्दी तथा पनीर।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner