Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank पादप पोषण, वृद्धि एवं परिवर्द्धन

  • question_answer
    कौन सा तत्व जड़ की वृद्धि के लिए आवश्यक होता है -

    A) Zn                           

    B)        Fe

    C) Ca                           

    D)        Mn

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - Ca
    व्याख्या - पादप कैल्शियम को मृदा से कैल्शियम आयनों (Ca) के रूप में अवशोषित करते हैं। इसकी आवश्यकता विभज्योतक तथा विभेदित होते हुए ऊतकों को अधिक होती है। कोशिका विभाजन के दौरान कोशिका भित्ति के संश्लेषण में भी इसका उपयोग होता है विशेष रूप से मध्य पट्टिका में कैल्शियम पेक्टेट के रूप में। यह पुरानी पत्तियों में एकत्रित हो जाता है। यह कोशिका झिल्लियों की सामान्य क्रियाओं में शामिल होता है। यह कुछ एंजाइम को सक्रिय करता है तथा उपापचय कायोर्ं के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कमी के लक्षण- कैल्शियम की कमी के कारण पत्तिया के किनारे अनियमित अथवा पत्ती के अग्रभाग हुकनुमा, पुष्पों का निर्माण रुक जाता है एवं   इसका पूर्वकालिक (Premature) पतन होना। मूल रोमों (Root Hairs) की काफी अल्प वृद्धि, जड़ छोटे, मोटे तथा भूरे हो जाते हैं। कन्द छोटे आकार के तथा अनियमित।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner