Super Exam Physics Magnetic Effects of Current / करंट का चुंबकीय प्रभाव Question Bank प्रत्यावर्ती धारा एवं धारा के चुम्बकीय प्रभाव

  • question_answer
    फ्लोरेसेंट ट्यूब में कौन-सी गैस भरी जाती है?        (UPPCS 1990)

    A) नियॉन

    B) सोडियम

    C) मरकरी

    D) मरकरी और नियॉन

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - मरकरी और नियॉन
    व्याख्या - फ्लोरेसेंट ट्यूब या प्रदीप्त बती या प्रदीप्त नलिका एक गैस - डिस्चार्ज बती जिसमे निर्वात में बहुत कम दाब पर पारे की वाष्प के साथ निष्क्रिय गैस आर्गन, जीनॉन या नियॉन गैस भरी जाती है। इनमे पारा (मर्करी) की सूक्ष्म मात्रा ही होती है जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। निऑन लैम्प का आविष्कार सैमुएल कोहेन ने किया था। यह एक छोटे आकर का गैस डिस्चार्ज लैम्प है। इसमें निऑन एवं अन्य गैसे कम दाब पर भरी जाती है। इस लैम्प से नारंगी रंग का प्रकाश निकलता है।
     


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner