Super Exam Chemistry Structure of Atom / परमाणु संरचना Question Bank परमाणु संरचना

  • question_answer
    जब कैथोड किरणें उच्च आण्विक भार के लक्ष्य से टकराती हैं,तो वे क्या उत्सर्जित करती हैं?

    A) \[\alpha \]-किरणें

    B) \[\beta \]- और \[\gamma \] - किरणें

    C) \[X\]-किरणें

    D) \[\delta \]- किरणें

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर – [c] \[X\]-किरणें
    व्याख्या - जब कैथोड किरणें उच्च अणुभार तथा उच्च गलनांक वाले ठोस पदाथोर्ं जैसे- टंगस्टन (W), मॉलीब्लेडनम (Mo), आदि से टकराती है, तो उससे उच्च वेधान क्षमता वाली विकिरणें निकलती हैं जिसे X-किरणें कहा जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner