Super Exam Chemistry Structure of Atom / परमाणु संरचना Question Bank परमाणु संरचना

  • question_answer
    निम्न में से कौन-सा वैज्ञानिक मुख्य रुप से परमाणु क्वाण्टम यांत्रिकी मॉडल से संबंधित है?

    A) जे.जे. थॉमसन

    B) माइकल फैराडे

    C) इरविन श्रोडिंजर

    D) जेम्स मैक्सवेल

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर – [c] इरविन श्रोडिंजर।
    व्याख्या - चिरसम्मत यांत्रिकी (Classical mechanics) द्रव्य रूप से अवपरमाणुक कणों के दोहरे व्यवहार की संकल्पना तथा अनिश्चितता नियम की उपेक्षा करती है। श्रोडिंजर द्वारा विकसित ‘क्वांटम यांत्रिकी’ मॉडल जो तरंगों की गति के विचारों पर आधारित है। द्रव्य के दोहरे व्यवहार को ध्यान में रखकर विकसित विज्ञान को क्वांटम यांत्रिकी (quantum mechanics) कहते हैं। क्वांटम यांत्रिकी एक सैद्धांतिक विज्ञान है, जिसमें उन अति सूक्ष्म वस्तुओं की गतियों का अध्ययन किया जाता है, जो तरंग और कंण दोनों के गुण दर्शाती हैं। यह ऐसी वस्तुओं की गति के नियमों को निश्चित करती है। जब क्वांटम यांत्रिकी को स्थूल वस्तुओं (जिनके लिए तरंगीय गुण बहुत सूक्ष्म होते हैं) पर लागू किया जाता हैं, तब चिरसम्मत यांत्रिकी के परिणाम प्राप्त होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner