Banking Quantitative Aptitude Probability Question Bank प्रायिकता (I)

  • question_answer
    3 बैगों में 3 रंग की गेंदे - लाल, हरी और पीली हैं। बैग 1 : 24 हरी गेंदे हैं। लाल गेंद, पीली गेंद से 4 अधिक है। एक लाल गेंद चुनने की प्रायिकता 4/13 है। बैग 2 : बैग एक की कुल 7/13 से 8 गेंदे अधिक हैं। एक लाल गेंद चुनने की प्रायिकता 1/3 है। हरी और पीली गेंदों की संख्या का अनुपात 1 : 2 है।
    बैग 3 : लाल गेंदों की संख्या बैग 2 की कुल हरी और पीली गेंदों के समान हैं। हरी गेंदों की संख्या बैग 2 के हरी और लाल गेंदों के संख्या के समान हैं। एक पीली गेंद चुनने की प्रायिकता 3/14 है।
    बैग 1 व 2 से एक एक गेंद निकाली जाती है। 1 लाल और अन्य पीले होने की क्या प्रायिकता है?

    A)  15/128                     

    B)  21/115

    C)  17/135                     

    D)  25/117

    E)  16/109

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner