Super Exam History Early Medieval India Question Bank पूर्व मध्यकालीन भारत

  • question_answer
    निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये -
    शासक राज्य
    1. परमार मालवा
    2. चैहान अजमेर
    3. गाहडवाल कन्नौज
    उपर्युक्त युग्मों में कौन से सही सुमेलित हैं?

    A) केवल 1 और 2

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-1, 2 और 3 व्याख्या- प्रतिहार सामा्रज्य के विघटन के बाद उत्तर भारत में कई राजपूत राज्यों का उदय हुआ। इनमें महत्वपूर्ण थे- कन्नौज के गाहडवाल, मालवा के परमार और अजमेर के चैहान। इनमें गाहडवालों ने पालों को बिहार से निकाल दिया। टिप्पणी- चैहानों ने गुजरात, पंजाब और दिल्ली तक अपना सामा्रज्य फैलाया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner