Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन एवं संचार

  • question_answer
    सबसे तीव्र व सबसे महंगा परिवहन का साधन कौन-सा है

    A) वायुमार्ग

    B) जलमार्ग

    C) स्थल मार्ग

    D) पाइप लाइन

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - वायुमार्ग
    व्याख्या - वायु परिवहन सबसे तीव्र किन्तु महंगा परिवहन साधन है जिसके माध्यम से लम्बी दूरी को कुछ ही समय में तय कर लिया जाता है। बाढ़, भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं तथा युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में राहत कायोर्ं के लिए वायु परिवहन सर्वाधिक उपयोगी माना जाता है। महंगा परिवहन साधन होने के कारण वायुयानों द्वारा सामान्यतया हल्कीय कीमती तथा शीघ्र खराब होने वाली वस्तुओं को ही भेजा जाता है। ऐसे पहाड़ी क्षेत्रों को अन्य दुर्गम क्षेत्रों में जहां स्थल या जल परिवहन संभव नहीं हो, वहां छोटे वायुयान हैलीकॉप्टरों द्वारा यात्रियों तथा सामानों को शीघ्रता से पहुंचाया जा सकता है।
    पर्वतों, हिमक्षेत्रों अथवा विषम मरुस्थलीय भागों, पर्वतों में हिमस्खलन अथवा भारी हिमापत के कारण स्थलीय मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं। ऐसी दशा में वायु परिवहन ही इन क्षेत्रों में पहुंचने का एकमात्र विकल्प है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner