Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन

  • question_answer
    ‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?     (38th BPSC (Pre) 1992)

    A) 2 फीट

    B) 4 फीट

    C) 5 फीट

    D) 6 फीट

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 4 फीट
    व्याख्या - रेल गेज, किसी रेलवे लाइन की 2 समानांतर पटरियों के बीच आंतरिक दूरी की माप है। इसे सामान्यत: तीन वर्गो मे विभक्त किया गया है -
    गेज का नाम दूरी (F) दूरी (M) विस्तार (%)
    ब्रॉड गेज 5 फीट 6 इंच 1.67 मी. 82.49%
    मीटर गेज 3 फीट 3 इंच 1 मी. 13.23%
    नैरो गेज 2 फीट 6 इंच 0.76 मी. 4.27%
    स्पेशल गेज 2 फीट 0.61 मी.


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner