Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (IAS (Pre) 2000)
    1. नौपरिवहन (Navigation) और मत्स्य ग्रहण (Fishing) में ज्वार-भाटा (Tides) अत्यंत सहायक होता है।
    2. उच्च ज्वार-भाटा बड़े जलयानों को बंदरगाह (Harbour) में सुरक्षित प्रवेश करने या निकलने योग्य बनाता है।
    3. ज्वार-भाटा बंदरगाहों में सादन (Siltation) रोकता है।
    4. कांडला तथा डायमण्ड हार्बर ज्वारीय बंदरगाह (Tidal ports) है।
    इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

    A) 1 और 4

    B) 2, 3 और 4

    C) 1, 2 और 3

    D) 1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 2, 3 और 4
    व्याख्या - उपरोक्त सभी कथन सत्य है। सूर्य व चंद्रमा के आकर्षण बल से समुद्री सतह के जल का सामान्य स्तर से उपर उठना एवं नीचे आना क्रमश: ज्वार व भाटा कहलाता हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner