Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन

  • question_answer
    यदि आप कोहिमा से कोट्टयम की यात्र सड़क मार्ग से करते हैं, तो आपको मूल स्थान और गंतव्य स्थान को मिलाकर भारत के अंदर कम-से-कम कितने राज्यों में से होकर गुजरना होगा?   (IAS (Pre) 2017)

    A) 6

    B) 7

    C) 8

    D) 9

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 7
    व्याख्या - कोहिमा (नागालैण्ड)से कोट्टयम (केरल) तक यदि न्यूनतम लंबार्इ वाले मार्ग का अनुसरण किया जाए। तो यह मार्ग कम से कम 7 राज्यों (नागालैंड, असम, बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु एवं केरल) से होकर गुजरेगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner