Super Exam Biology Sexual Reproduction in Flowering Plant / फूलों के पौधों में यौन प्रजनन Question Bank पुष्पीय पादपों में प्रजनन

  • question_answer
    बीज जो प्रतिवर्ष बदला जाता है, कहलाता है                                       (UPPCS2010)

    A) अभिजनक बीज         

    B) प्रमाणित बीज

    C) आधारीय बीज           

    D)        संकर बीज

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - संकर बीज
    व्याख्या - संकर बीज (Hybrid Seed) - दो या अधिक पौधों के संकरण (क्रास पालीनेशन) द्वारा उत्पन्न होते हैं। भारत सरकार बीज उत्पादन की तीन किस्मों को मान्यता प्रदान जाता है- प्रजनक बीज, आधारी बीज और प्रमाणिक बीज।
    बीजों का वर्गीकरण -
    प्रजनक बीज (Breeds Seeds) - यह बीज पादप या जिस था द्वारा पैदा किया जाता है उससे सीधा सम्बन्धित होता है यह सबसे अधिक शुद्ध बीज है।
    आधार बीज (Foundation Seeds)- ये बीज प्रजनक बीजों से तैयार किये जाते है इनमें विशेष मानकों के आधार पर आनवंशिक गुण और शुद्धता उपस्थित होती है। राष्ट्रीय बीज निगम, भारतीय राज्य फार्म निगम और राज्य बीज निगम आधार बीजों का उत्पादन करते हैं।
    प्रमाणित बीज (Certified Seed) - ये बीज व्यावसायिक रूप से खेती के लिए काम आने वाले बीजों की अन्तिम अवस्था है ये बीज उच्चतर गुणवत्ता युक्त होते है। जेनेटिकली मॉडिफाइड बीज - जब किसी पौधे के प्राकृतिक जीन में कृत्रिम विधियो द्वारा उसकी मूल संरचना को रूपान्तरित किया जाता है, तो ऐसे पौधे से प्राप्त बीज को जेनेटिकली मॉडिफाइड बीज (G.M.Seed) कहते हैं। जी. एम. बीज उत्पादन का उद्देश्य जल की आवश्यकता को कम करना, रोग तथा कीट के प्रति संवेदनशीलता को समाप्त करना, गुणवत्ता में वृद्धि करना होता है।
    पराजीनी बीज (Transgenic Seed) - वह बीज जिसके प्राकृतिक जीन में कृत्रिम विधियों द्वारा किसी दूसरे पौधे या जन्तु के जीन का भाग संयुक्त किया जाता है। इसका भी उद्देश्य पौधे । में किसी विशिष्ट गुण या क्षमता का विकास करना होता है।
    कृत्रिम बीज (Artificail Seed) - इनमें कायिक भ्रूण आवश्यक पोषक, वृद्धि नियामक, पीड़कनाशी, एंटीबायोटिक आदि होते है जिसमें भ्रूण स्वस्थ्य पौधों में विकसित हो सकें।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner