Super Exam Biology Sexual Reproduction in Flowering Plant / फूलों के पौधों में यौन प्रजनन Question Bank पुष्पीय पादपों में प्रजनन

  • question_answer
    बायो-डीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?        (UPPCS 2004, CGPSC 2005, MPPSC 2006)

    A) गन्ना                                        

    B) सफेद मूली

    C) सनाय                       

    D) रतनजोत

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - रतनजोत
    व्याख्या - बायो-डीजल (Bio- Diesel) बनाने में रतनजोत या जैट्रोफा (Jatropha Curcas) नामक वनस्पति का उपयोग किया जाता है। इस पौधों के बीज से बायो-डीजल का संश्लेषण करते हैं, जो कि ऊर्जा के रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं। र्इधन का महत्वपूर्ण स्रोत होने के कारण जैट्रोफा की कृषि की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। यह एक एंजियोस्पर्म पादप है, जिसके जीवन-काल में अन्य नकदी फसलों की अपेक्षा कम जल की आवश्यकता पड़ती है। देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र काकीनाड़ा, आंध्र प्रदेश में स्थापित किया गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner