Super Exam Biology Sexual Reproduction in Flowering Plant / फूलों के पौधों में यौन प्रजनन Question Bank पुष्पीय पादपों में प्रजनन

  • question_answer
    मातृ पौधे की भांति पौधा मिलता है-    (BPSC1994)

    A) बीजों से                    

    B)        तना काट से

    C) इनमें से किसी से भी नहीं

    D)        इन दोनों से

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - तना काट से
    व्याख्या - कर्तन लगाना (Cutting) - पौधे के किसी अंग के छोटे टुकडो को कर्तन (Cutting) कहते हैं। कर्तन द्वारा अनेक पौधों जैसे-गन्ना (Sugar Cane), गुलाब, गुड़हल (Hibicus), बिगोनिया आदि में कायिक प्रजनन करते हैं। तना कर्तन (Stem Cutting) का प्रयोग सामान्यत: अधिक किया जाता है। तना कर्तन के लिए कम-से-कम एक वर्ष पुराने तनों को लिया जाता है और उस समय कटिंग तैयार की जाती है जब पौधों में वृद्धि अच्छी हो रही है। तना कर्तन में प्रत्येक कर्तन पर नोड अवश्य हों। तने के लगभग 20-30 सेमी. टुकड़े काट लिये जाते हैं। अब इनको आवश्यक रसायनों या पादप हार्मोन्स से उपचारित कर लिया जाता है, जैसे-शीघ्र जड़ उत्पन्न करने के लिए इन्डोल ब्यूटाइरिक एसिड (IBA)। अब कर्तनों को नम मृदा में क्षैतिज या ऊर्ध्व रूप से दबाया जाता है। कुछ समय में इनसे जड़ें व कलिकाएं निकलने से नया पौधा विकसित होता हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner