Super Exam Economics Banking System Question Bank बैंकिंग तंत्र एवं कैशलेस इकोनॉमी

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सी एक वाणिज्य बैंक की परिसम्पत्ति है?

    A) किसानों को साख        

    B) जनता की जमा (डिपॉजिट)

    C) भारतीय रिजर्व बैंक से ऋण

    D) उद्योगों की माँग जमा (डिपॉजिट)

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर-किसानों को साख
    व्याख्या-बैंकों द्वारा दी गई साख बैंकों की परिसम्पत्ति के रूप में जानी जाती है। इनको दो भागों में बाँटा गया है- (1) निष्पादीय (2) गैर-निष्पादीय परिसम्पत्ति यह बैंकों के अग्रिम के रूप में जाने जाते हैं, जो 4 भागों को विभाजित किया गया है- (1) मानक परिसम्पत्ति (2) उप ने मानक परिसम्पत्ति (3) संदिग्ध परिसम्पत्ति (4) घाटा/हानि 7  परिसम्पत्ति।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner