Super Exam Economics Banking System Question Bank बैंकिंग तंत्र एवं कैशलेस इकोनॉमी

  • question_answer
    RBI द्वारा घोषित कोषों की सीमान्त लागत पर आधारित उधारी दर [Marginal Cost of funds based Lending Rate, (MCLR)] का/के उद्देश्य क्या है/हैं?
    1. ये दिशा-निर्देश उधारी की ब्याज दरें निर्धारित करने हेतु बैंकों द्वारा अपनाई गई विधि में पारदर्शिता बनाने में मदद करते हैं।
    2. ये दिशा-निर्देश बैंक साख की उपलब्धता ऐसी ब्याज दरों पर सुनिश्चित करने में मदद करते हैं जो ऋण लेने वाले बैंक दोनों के लिए न्याय संगत हैं।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

    A) केवल 1    

    B)        केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों            

    D)        न ही 1 और ही 2

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-1 और 2 दोनों
    व्याख्या-17 दिसम्बर 2015 को RBI द्वारा अग्रिमों पर ब्याज दरों के निर्धारण हेतु कोषों की सीमान्त लागत पर आधारित उधारी दर विधि के पालन हेतु निर्देशों को जारी किया जो कि 2016 अप्रैल में प्रभावी हुए इसके अंतर्गत MCLR पद्धति द्वारा नीति दरों में पारदर्शिता लाने का प्रयत्न किया गया न सिर्फ उधारकर्ता अथवा बैंक के भी हित को ध्यान में रखते हेतु इस पद्धति को लाया गया। इस पद्धति द्वारा न्याससंगत तरीके से प्रतिस्पर्धी बाजार को बरकरार रखकर आर्थिक वृद्धि तथा विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयत्न किया गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner