Super Exam Economics Banking System Question Bank बैंकिंग तंत्र एवं कैशलेस इकोनॉमी

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1. पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) वह राशि है, जिसे बैंकों को अपनी निधियों के रूप में रखना होता हैए जिससे वे यदि खाताधारकों द्वारा देयताओं का भुगतान नहीं करने से कोई हानि होती है, तो उसका प्रतिकार कर सकें।
    2. सी.ए.आर. का निर्धारण बैंक द्वारा अलग-अलग किया जाता है।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है?

    A) केवल 1    

    B)        केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों            

    D)        न ही 1 और ही 2

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर-केवल 1
    व्याख्या-CAR Capital Adequacy Ratio को CRAR (Capital to Risk heighted assets Ratio) नाम से भी जाता है। यह जोखिम की स्थिति में बचाव हेतु निधि है। इसका निर्धारण केन्द्रीय बैंक द्वारा किया जाता है, जो वर्तमान में 9% है। बेसल 3 मानकों के अनुरूप इसमें सुधार किया जा रहा है। वर्तमान पहलू अनुसार बेसल 3 मानक 1 अप्रैलए 2013 से से 2019 मार्च तक पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने का लक्ष्य है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner