Super Exam Economics Banking System Question Bank बैंकिंग तंत्र एवं कैशलेस इकोनॉमी

  • question_answer
    राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना हुई

    A) सितम्बर, 1998          

    B)        अगस्त, 1985

    C) जुलाई, 1988             

    D)        अक्टूबर, 1981

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-जुलाई, 1988
    व्याख्या-राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) की स्थापना रिजर्व बैंक की सहायक संस्था के रूप में जुलाई 1988 में की गई। इसका प्रमुख कार्य आवास संबंधी आवश्यकताओं का वित्तीयन करना है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका विजन “आवास वित्त बाजार में स्थायित्व सहित सघन विस्तार का संवर्द्धन’’ है। मिशन- जनसंख्या के सभी वर्गों की आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निम्न और मध्य आय आवास पर ध्यान देने सहित बाजार संभावनाओं को तलाशना और उसका संवर्धन।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner