Super Exam History The Pacific Structure and Policies of British India Question Bank ब्रिटिश भारत का प्रशानिक ढांचा और नीतिया (1857-1947 ई.)

  • question_answer
    1919 अधिनियम के तहत गठित संघ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

    A) आर. एन. बनर्जी

    B) सर आयरे गोर्डन

    C) सर डेविड पेट्री

    D) रोस बार्कर

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - रोस बार्कर
    व्याख्या - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 में संघ लोक सेवा आयोग गठन का प्रावधान है। 1919 के अधिनियम में प्रावधान तथा 1923 फर्नहमली कमीशन की सिफारिश पर 1 अक्टूबर 1926 र्इ. में इसका गठन किया गया और इसके प्रथम अध्यक्ष सर रोस बार्कर थे। जिन्होने 1926 से 1932 तक इस पद पर कार्य किया।
    टिप्पणी - 1935 र्इ. में इसका नाम फेडरल लोक सेवा आयोग (FPSC) किया गया और 26 अक्टूबर 1950 र्इ. में इसका नाम संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner