Super Exam Chemistry Polymers / बहुलक Question Bank बहुलक

  • question_answer
    निम्नांकित में कौन एक प्राकृतिक बहुलक नहीं है? (UPPCS 2001, 2015, 2017)

    A) ऊन

    B) रेशम

    C) चमड़ा

    D) नायलॉन

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- नायलॉन
    व्याख्या- प्रकृति में विशेषकर पौधों एवं जीवों में पाये जाते हैं, उन्हें प्राकृतिक बहुलक कहते हैं। प्रमुख उदाहरण - पॉलिसैकेराइड, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन, प्राकृतिक रबड़, ऊन, रेशम, चमड़ा सभी प्राकृतिक बहुलक हैं, परंतु नायलॉन प्राकृतिक बहुलक नहीं हैं।
    विशेष- पॉलिसैकेराइड- प्रमुख उदाहरण- स्टार्च और सेलुलोज हैं, ये ग्लूकोज के बहुलक होते हैं। सेलुलोज पौधों का प्रमुख संरचनात्मक पदार्थ (structural material) है, जबकि पौधे में भोजन स्टार्च के रूप में संग्रहित होता हैं।
    न्यूक्लिक अम्ल - न्यूक्लियोटाइड के बहुलक न्यूक्लिक अम्ल कहलाते हैं। प्रमुख उदाहरणं - DNA, RNA.
    प्रोटीन - अल्फा ऐमीनो ऐसिड के बहुलक प्रोटीन. कहलाते हैं। प्राकृतिक सिल्क, ऊन, चमड़ा आदि प्रोटीन हैं। प्रोटीन प्राणी कोशिकाओं का एक प्रमुख भाग होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner