Super Exam Geography Land Movement and Related Topographies / भू-संचलन एवं संबंधित स्थलाकृतियाँ Question Bank भू-संचलन एवं संबंधित स्थलाकृतियाँ

  • question_answer
    अधोलिखित में से क्या भू-आकृतिक प्रक्रियाओं की सही व्याख्या है? (UPPSC 2005)

    A) धरातल के पदाथोर्ं का गुरुत्वीय बल के द्वारा संचलन।

    B) जल के प्रवाह के द्वारा धरातल के पदाथोर्ं का अधिग्रहण एवं परिवहन।

    C) अंतर्जात एवं बहिर्जात बलों द्वारा भूआकृति में परिवर्तन।

    D) इनमें से कोर्इ नहीं।

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - अंतर्जात एवं बहिर्जात बलों द्वारा भूआकृति में परिवर्तन।
    व्याख्या - धरातल के पदाथोर्ं पर अंतर्जात एवं बहिर्जात बलों द्वारा भौतिक दबाव तथा रासायनिक क्रियाओं के कारण भू-आकृति में परिवर्तन से है। पटल विरूपण एवं ज्वालामुखीयता अंतर्जात बलों से उत्पन्न भू-आकृतिक प्रक्रियाएं हैं तथा अपक्षय, वृहद् क्षरण, अपरदन एवं निक्षेपण बहिर्जनिक भू-आकृतिक प्रक्रियाएं हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner