Super Exam Geography Land Movement and Related Topographies / भू-संचलन एवं संबंधित स्थलाकृतियाँ Question Bank भू-संचलन एवं संबंधित स्थलाकृतियाँ

  • question_answer
    निम्न में से असत्य कथन कौनसा है?

    A) कन्दरा (Gorge) घाटी का एक प्रकार है।

    B) कैनियन सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में से एक है।

    C) V - आकार की घाटी का ढाल उत्तल होता है।

    D) कैनियन V - आकार की घाटी का एक प्रकार है।

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - कैनियन सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में से एक है।
    व्याख्या - ऐसा पठारी भाग जहां चट्टाने सीधी नहीं हों बल्कि आड़ी - टेढ़ी हों, ऐसी गहरी घाटी को कैनियन या आर्इ-आकार की घाटी कहते हैं। इस घाटी की विशेषता है कि वर्षा अत्यधिक कम होती है। अमेरिका में कोलोरैडो नदी पर स्थित ‘ग्रैंड कैनियन’ इस प्रकार की घाटी का उत्कृष्ट उदाहरण है।
    एक नदी द्रोणी दूसरी नदी द्रोणी से जिस उच्च भूमि द्वारा अलग होती है, उस जल विभाजक क्षेत्र कहते हैं। बहते हुए जल द्वारा V - आकार की घाटी और गॉर्ज (कन्दरा) का निर्माण होता है।
    ट - आकार की घाटी- नदी द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में की गर्इ ऊर्ध्वाधर काट के कारण गहरी, संकीर्ण और ट आकार की घाटी का निर्माण होता है। इनमें दीवारों का ढाल तीव्र व उत्तल होता है जहां चट्टानें कठोर होती हैं। वहां पर गहरी व संकरी अर्थात V आकार की घाटी का निर्माण होता है।
    नदी की ऐसी गहरी व संकरी घाटी, जिसके दोनों किनारे खड़े हों, कन्दरा व गॉर्ज कहलाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner