Super Exam Economics Business and Foreign Trade / व्यापार और विदेश व्यापार Question Bank भुगतान संतुलन एवं विदेशी व्यापार

  • question_answer
    भुगतान संतुलन में निहित होता है -

    A)  दृश्य व्यापार              

    B)         अदृश्य व्यापार

    C)  ऋण                                        

    D)  उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- उपरोक्त सभी
    व्याख्या- भुगतान संतुलन (बैंलेस ऑफ पेंमेंट) को एक निश्चित अवधि के भीतर किसी देश के निवासियों तथा अन्य देशों के बीच किए गए सभी मौद्रिक लेन-देन के रिकॉर्ड के रूप में पारिभाषित किया जाता है। दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार तथा ऋण तीनों भुगतान संतुलन में सम्मिलित होते हैं। वस्तुओं के आयात-निर्यात अदृश्य व्यापार के अंतर्गत शामिल किये जाते हैं। निर्यात तथा आयात के अंतर को व्यापार संतुलन कहते हैं। अदृश्य लेन-देन को 3 भागों में बांटा जाता है
    1. सेवाएँ- यात्रा, परिवहन, बीमा, संचार, निर्माण वित्त, सॉफ्टवेयर, रॉयल्टी तथा व्यवसायिक सेवाएँ।
    2. आय
    3. अंतरज-अनुदान, उपहार आदि।
    भुगतान संतुलन की गणना विधिभुगतान संतुलन = चालू खाता शेष + पूंजी खाता शेष + आरक्षित शेष
    भुगतान संतुलन = (X-m)+(CI-CO) + फॉरेक्स जहाँ X= निर्यात, M= आयात, CI= पूंजी अंतर्वाह, CO= पूंजी प्रवाह फॉरेक्स = विदेशी मुद्रा आरक्षित शेष


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner