Super Exam Physics Physical World / भौतिक जगत Question Bank भौतिक पदार्थों के सामान्य गुण

  • question_answer
    बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से निम्नलिखित में से कौन-सी एक मौसम दशा इंगित होती है?           (UPSC 2001, UPPCS 1996)

    A) तूफानी मौसम

    B) प्रशांत मौसम

    C) शीत एवं शुष्क मौसम

    D) उष्ण एवं उज्जवल मौसम

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - तूफानी मौसम
    व्याख्या - बैरोमीटर का प्रयोग वायुदाब मापने में किया जाता है। बैरोमीटर का आविष्कार इव्हानगेलिस्टा-टोरीसेली ने या था। बैरोमीटर के पाठ्यांक में अचानक गिरने से आंधी व तूफान आने का संकेत होता है। धीरे धीरे कम हो तो यह वर्षा की सम्भावना को वयक्त करता है। और बैरोमीटर पैमाने में वृद्धि हो तो साफ मौसम की परिस्थितियां रहती है।
    दाब में गिरावट होने से आस-पास की हवा उस क्षेत्र की ओर तेजी से आकर संपीड़ित होती है। कम वायुदाब होने पर हवाएं तेजी से बहने लगती है। और हवा हमेशा उच्च वायुदाब से निम्न वायुदाब की और बहती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner