Super Exam Physics Physical World / भौतिक जगत Question Bank भौतिक विज्ञानः एक परिचय

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1.  भौतिकी में प्रकृति के उन मूलभूत नियमों का अध्ययन किया जाता है, जिन पर प्राकृतिक परिघटनाएं आधारित होती है ।
    2.  चिरसम्मत भौतिकी में परमाणुओं के लघु और तीव्र चाल गतिमान पिण्डों के व्यवहार की व्याख्या कर सकती है ।
    कूटः

    A) 1 असत्य, 2 सत्य

    B) 1, 2 दोनों सत्य

    C) 1 सत्य, 2 असत्य

    D) 1, 2 दोनों असत्य

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 सत्य, 2 असत्य
    व्याख्या - भौतिकी में वैज्ञानिक उन मूलभूत नियमों का अध्ययन किया जाता हैए जिन पर प्राकृतिक परिघटनाएं आधारित होती है । आगे चलकर यह अध्ययन भौतिकी में खोज व आविष्कार का मूर्त रूप लेती है। इसके अतिरिक्त चिरसम्मत यांत्रिकी में स्थिर तथा धीमी चाल से गतिमान वस्तुओं का अध्ययन किया जाता है ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner