Super Exam Physics Physical World / भौतिक जगत Question Bank भौतिक विज्ञानः एक परिचय

  • question_answer
    मेसान कण की खोज किसने की है?

    A) डॉ. एच. युकावा

    B) डॉ. डेविस गोवर

    C) मैक्स प्लांक

    D) हाइगेन वर्ग ने

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - डॉ. एच. युकावा
    व्याख्या- मेसान कण की खोज जापानी वैज्ञानिक डॉ. एच. युकावा ने की थी।
    विशेष
    विज्ञानी राष्ट्रीयता खोज एवं महत्वपूर्ण कार्य
    आर्कमिडीज यूनान द्रवों के उछाल सम्बन्धी सिद्धांत । लीवर का सिद्धांतए आपेक्षिक घनत्व का प्रतिपादन
    आइंस्टीन जर्मनी विशिष्ट सापेक्षिकता के सिद्धांत का प्रतिपादन और प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या
    गैलीलियो इटली जड़त्व का नियमए गति के समीकरण का प्रतिपादन तथा दूरदर्शी का निर्माण
    कापरनिकस पोलैण्ड सौरमण्डल की खोज, तारों की गति का अध्ययन
    जॉन डाल्टन ब्रिटेन परमाणु सिद्धांत तथा बहु.अनुपात नियम का प्रतिपादन
    नील्स बोहर डेनमार्क आणविक संरचना सिद्धांत का प्रतिपादन
    जी. मार्कोनी इटली बेतार संदेशए रेडियो तथा बेतार टेलीग्राफी की खोज
    एनरिको फर्मी इटली कृत्रिम रेडियो सक्रिय तत्वों की पहचान, परमाणु भट्टी का निर्माण
    हेनरी कवेंडिश ब्रिटेन हाइड्रोजन तत्व की खोज
    आइजक न्यूटन ब्रिटेन गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन तथा गति के नियमों की खोज
    अल्फ्रेड नोबल स्वीडन डायनामाइट का आविष्कार
    जे. जे थामसन ब्रिटेन न्यूट्रॉन की खोज, इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन की व्याख्या
    फैराडे ब्रिटेन विद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा विद्युत अपघटन के नियम का प्रतिपादन डायनमो का आविष्कार
    जेम्स चौडविक ब्रिटेन न्यूट्रॉन की खोज
    राबर्ट वाट्सन वॉट ब्रिटेन राडार की खोज
    डॉ. डेविस गोवर ब्रिटेन थ्री डायमेंशनल फोटोग्राफी की खोज
    थामस अल्वा एडीसन अमेरिका ग्रामोफोनए विद्युत बल्बए सिनेमेटोग्राफी रिकार्डरए इलेक्ट्रानिक  बोट आदि का निर्माण
    हेनरी वैक्यूरल फ्रांस गामा किरणों तथा रेडियो सक्रियता की खोज
    जे. वी.  प्रीस्टले ब्रिटेन ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइआक्साइड गैस की खोज
    डॉ. एच. युकावा जापान मेसान कण की खोज
    रॉबर्ट ओपेनहिम्र अमेरिका परमाणु बम का निर्माण
    विलहम रोंटजन जर्मनी एक्स किरणों (X-Ray) की खोज
    डॉ.एडवर्ड टेलर अमेरिका हाइड्रोजन बम का निर्माण
    प्रो. जॉन बारडीन अमेरिका अति चालकता सिद्धांत की खोज
    मैक्स प्लांक जर्मनी क्वाण्टम सिद्धांत का प्रतिपादन
    हाइजेन वर्ग जर्मनी क्वाण्टम यांत्रिकी का निर्माण
    डी. ब्रोग्ली फ्रांस द्रव्य तरंगों की भविष्यवाणी तथा द्रव की द्वैत प्रकृति की खोज
    पीटर हिग्स ब्रिटेन गॉड पार्टिकल के द्रव्यमान की खोज
    हेनरी लारेज नीदरलैण्ड विकिरण पर चुम्बकीय प्रभाव
    गुमलीनो मारकोन इटली बेतार का तार
    हैंस एफ. क्विटर आस्ट्रिया कॉस्मिक किरणों की खोज
    कार्ल डी. एण्डरसन अमेरिका ‘पोजीट्रान’ नामक कण की खोज
    विलियम शाकले ट्रांजिस्टर का आविष्कार


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner