Super Exam Physics Physical World / भौतिक जगत Question Bank भौतिक विज्ञानः एक परिचय

  • question_answer
    भौतिकी में भौतिकी नियमों की प्रकृति में कौन-कौन बिंदु सम्मिलित हैं?                              (UPSC 1996)
    1.  सिद्धांत
    2. वैज्ञानिक दृष्टिकोण
    3. परिकल्पना
    4. वैज्ञानिक हाव-भाव
    कूटः

    A) 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) 1, 2 और 3

    D) 2, 3 और 4

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या - भौतिकी विषय में भौतिक नियमों की प्रकृति में वैज्ञानिक दृष्टिकोणए परिकल्पनाए सिद्धांतए वैज्ञानिक नियम को सम्मिलित किया जाता हैए जिसमें वैज्ञानिक के हाव-भाव कोई विशेष मायने नहीं रखता है क्योंकि भौतिकी सैद्धांतिक व प्रायोगिक नियमों पर आधारित है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner