Super Exam Geography Resources and Industry / संसाधन एवं उद्योग Question Bank भारत के उद्योग

  • question_answer
    निम्न में से कौन सीमेंट का मुख्य संघटक है? (UK PCS (Pre) 2006)

    A) जिप्सम     

    B) चूना पत्थर

    C) राख

    D) मटियार

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - चूना पत्थर
    व्याख्या - चूना पत्थर, सीमेंट उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण एवं आधारभूत कच्चा माल हैं। इसलिए प्राय: सभी सीमेंट कारखाने चूना पत्थर क्षेत्रों पर ही लगाए जाते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner