Super Exam Geography Climate / जलवायु Question Bank भारत की जलवायु

  • question_answer
    अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित है, परन्तु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है? (53rd to 55th BPSC (PRE) 2011)

    A) उनकी ऊंचार्इ में भिन्नता

    B) उनकी समुद्र से दूरी

    C) शिमला में बर्फबारी      

    D) अमृतसर में प्रदूषण

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - उनकी ऊंचार्इ में भिन्नता
    व्याख्या - ऊंचार्इ किसी भी स्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाला एक प्रमुख कारक है। ऊंचार्इ के साथ तापमान घटता है विरल वायु के कारण पर्वतीय प्रदेश मैदानों की अपेक्षा अधिक ठंडे होते है। अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण उनकी ऊंचार्इ में भिन्नता का होना है। अमृतसर के मैदानी क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां तापमान अधिक होता है जबकि शिमला पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां वर्षभर निम्न तापमान पाया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner