Super Exam Geography Climate / जलवायु Question Bank भारत की जलवायु

  • question_answer
    ग्रीष्म ऋतु के दौरान निम्न में से किन अक्षांशों के मध्य अंत: उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र (ITCZ) की स्थिति देखी जाती

    A) \[0{}^\circ \] से 50 उत्तरी अक्षांशों के मध्य

    B) \[10{}^\circ \] उत्तर से \[20{}^\circ \]उत्तरी अक्षांशों के मध्य

    C) \[23{}^\circ 30'\] उत्तर से \[23{}^\circ 30'\]दक्षिण अक्षांशों के मध्य

    D) \[20{}^\circ \]उत्तर से \[25{}^\circ \]उत्तरी अक्षांशों के मध्य

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - \[20{}^\circ \]उत्तर से \[25{}^\circ \]उत्तरी अक्षाशा के मध्य
    व्याख्या -
    विषुवत वृत पर स्थित अंत:उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र एक निम्न वायुदाब वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में व्यापारिक पवनें मिलती हैं। अत: इस क्षेत्र में वायु ऊपर उठने लगती हैं।
    जुलार्इ के महीने में आर्इ.टी.सी.जेड. \[20{}^\circ \]से \[25{}^\circ \]उत्तरी अक्षांशों के आसपास गंगा के मैदान में स्थित हो जाता है। इसे कभी-कभी मानसूनी गर्त भी कहते हैं। यह मानसूनी गर्त, उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत पर तापीय निम्न वायुदाब के विकास को प्रोत्साहित करता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner