Super Exam Geography Physical Division of India / भारत का भौतिक विभाजन Question Bank भारत का भौतिक विभाजन

  • question_answer
    उत्तर से शुरू कर दक्षिण की ओर नीचे दी गर्इ पहाड़ियों का सही अनुक्रम कौन-सा है? (IAS 2005)

    A) नल्लामलार्इ पहाड़ियां-नीलगिरी पहाड़ियां-जवादी पहाड़ियां-अन्नामलार्इ पहाड़ियां

    B) अन्नामलार्इ पहाड़ियां-जवादी पहाड़ियां-नीलगिरी पहाड़ियां-नल्लामलार्इ पहाड़ियां

    C) नल्लामलार्इ पहाड़ियां-जवादी पहाड़ियां-नीलगिरी पहाड़ियां-अन्नामलार्इ पहाड़ियां

    D) अन्नामलार्इ पहाड़ियां-नीलगिरी पहाड़ियां-जवादी पहाड़ियां-नल्लामलार्इ पहाड़ियां

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - नल्लामलार्इ पहाड़ियां-जवादी पहाड़िया-नीलगिरी पहाड़ियां-अन्नामलार्इ पहाड़ियां
    व्याख्या - पूर्वी घाट में विस्तृत पहाड़ियां प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यटन व आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। आंध्रप्रदेश में विस्तृत पहाड़ियों का उत्तर से दक्षिण क्रम क्रमश: नल्लामलार्इ, वेलीकोंडा, पालकोंडा तथा नगारी है, जबकि तमिलनाडु में विस्तृत पहाड़ियों का उत्तर से दक्षिण क्रम क्रमश: जेवादी, शेवरॉय, पंचमलार्इ, तथा सिरूमलार्इ है। केरल-तमिलनाडु में विस्तृत पहाड़ियों का उत्तर से दक्षिण क्रम क्रमश: नीलगिरी, अन्नामलार्इ व कामम (इलायची) व नागरकोयल है। अत: स्पष्ट है कि उपर्युक्त प्रश्न का उत्तर होगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner