Super Exam Geography Rocks and Soil / चट्टानें और मिट्टी Question Bank भारत की मृदा

  • question_answer
    रेगुर’ किसका नाम है?

    A) लाल मिट्टी

    B) जलोढ मिटटी

    C) काली मिट्टी                

    D) लैटेराइट मिट्टी

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - काली मिट्टी
    व्याख्या - काली मिट्टी को स्थानीय रूप से रेगुरध्रेगड़ या कंपास मिट्टी या उष्णकटिबंधीय चे!जेम आदि अलग-अलग नामों से जाना जाता है। भारत में इस मिट्टी का विस्तार मुख्यत: महाराष्ट्र और साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों के लगभग 5 लाख वर्ग किमी. क्षेत्र पर मिलता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner