Super Exam Geography Rocks and Soil / चट्टानें और मिट्टी Question Bank भारत की मृदा

  • question_answer
    मृदा अपरदन रोका जा सकता है - (40th BPSC (PRE) 1995)

    A) अति चरार्इ द्वारा                          

    B) वनस्पति के उन्मूलन द्वारा

    C) वृक्षारोपण द्वारा

    D) पक्षी-संख्या में वृद्धि करके

    Correct Answer: C

    Solution :

     उत्तर - वृक्षारोपण द्वारा
    व्याख्या -
    मृदा संरक्षण के अंतर्गत, वे सभी उपाय सम्मिलित हैं जो मिट्टी को अपरदन से बचाते हैं और उसकी उर्वरता को बनाए रखते हैं। मृदा अपरदन को रोकने के कुछ प्रभावी उपाय इस प्रकार हैं-
    वृक्षारोपण (यह सर्वाधिक सशक्त उपाय है)
    सोपानी अथवा समोच्चरेखीय कृषि
    अति चारण एवं स्थानान्तरित कृषि पर रोक लगाना, मेडबन्दी


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner