Super Exam Economics Financial Market / वित्तीय बाजार Question Bank भारत का वित्तीय बाजार

  • question_answer
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित कथनों में से कौन सा ‘सही नहीं है-

    A)  इसकी स्थापना की संस्तुति चेल्लैया समिति ने की है।

    B)  इसका प्रवर्तक भारतीय औद्योगिक विकास बैंक है।

    C)  इसकी प्रारंभिक अधिकृत पूंजी RS. 25 करोड़ है।

    D)  इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- इसकी स्थापना की संस्तुति चेल्लैया समिति ने की।
    व्याख्या-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना वर्ष 1991 में फेरवानी समिति की अनुशंसा पर भारतीय औद्योगिक विकास बैंक द्वारा वर्ष 1992 में की गई थी।
    इसकी आरम्भिक अधिकृत पूँजी RS. 25 करोड़ है इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है तथा इसमें 49% तक विदेशी निवेश की अनुमति है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की स्थापना वर्ष 1975 में की गई।
    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ISO 9001: 2000 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला एवं विश्व का दूसरा स्टॉक एक्सचेंज है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner