Super Exam Economics Financial Market / वित्तीय बाजार Question Bank भारत का वित्तीय बाजार

  • question_answer
    क्रिप्टोकरेंसी है

    A)  आभासी मुद्रा                            

    B)  सौर सिक्का

    C)  पत्र मुद्रा                    

    D)  सिक्का

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- आभासी मुद्रा
    व्याख्या-क्रिप्टोकरेंसी एक क्रिप्टोग्राफी प्रोग्राम पर आधारित एक वर्चुअल करेंसी या ऑनलाइन मुद्रा है। यह पीयर-टू-पीयर केश सिस्टम है जिसमें मध्यस्थता के लिए किसी बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान की आवश्यकता नहीं होती है। इसे डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है वर्तमान में कई ई-कॉमर्स कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करने लगी है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner