Super Exam History Economic and Land Revenue Policies of British in India Question Bank भारत में अंग्रेजों की आर्थिक एवं भू-राजस्व नीतियां

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
    1. भारत में डाक-टिकटों को आरंभ करने का श्रेय कार्नवालिस को दिया जाता है।
    2. भारत में पहली तार लाइन का आरंभ कलकत्ता और आगरा के बीच किया गया।

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों

    D) न तो ! और न ही 2

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 2
    व्याख्या - ब्रिटिशों द्वारा भारत में एक उच्च स्तरीय और आधुनिक डाक-प्रणाली प्रारंभ की तथा तार की व्यवस्था की शुरुआत की।
    टिप्पणी -  1853 र्इ. में कलकत्ता और आगरा के बीच पहली तार लाइन का आरंभ किया गया। लॉर्ड डलहौजी के समय ही डाक-टिकटों एवं तार द्य लाइनों की शुरुआत हुर्इ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner