Super Exam History Economic and Land Revenue Policies of British in India Question Bank भारत में अंग्रेजों की आर्थिक एवं भू-राजस्व नीतियां

  • question_answer
    दक्षिण भारत में सिंचार्इ व्यवस्था का अग्रदूत किसे माना जाता है?

    A) सर आर्थर कॉटन

    B) कर्नल बेयर्ड स्मिथ

    C) लेफिटनेट ब्लेन

    D) कर्नल रॉबर्ट स्मिथ

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - सर आर्थर कॉटन व्याख्या - सर आर्थर कॉटन ब्रिटिश सिंचार्इ इंजीनयर थे। उन्होंने दक्षिण भारतीय राज्यों के सिंचार्इ व्यवस्था में उल्लेखनीय कार्य किया है। अत: सर आर्थर काटन को ‘दक्षिण भारत में सिंचार्इ व्यवस्था का अग्रदूत’ माना जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner