Super Exam Geography Agriculture and animal Husbandry / कृषि और पशुपालन Question Bank भारत में कृषि

  • question_answer
    चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियां हैं - (IAS (PRE) 1994)

    A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और \[25{}^\circ C\] से ऊपर ताप

    B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु

    C) 100 सेमी. से कम वर्षा \[25{}^\circ C\] से कम ताप

    D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और \[25{}^\circ C\] से ऊपर ताप
    व्याख्या - चावल खरीफ मौसम की एक उष्णकटिबंधीय फसल है। चावल की खेती के लिए चिकनी उपजाऊ मिट्टी, औसत तापमान लगभग \[20-30{}^\circ C\] तथा वार्षिक वर्षा \[75{}^\circ C\] सेमी. से अधिक की आवश्यकता होती है। अत: स्पष्ट है कि प्रश्न का उत्तर विकल्प होगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner