Super Exam General Studies Philosophical Trends in India / भारत में दार्शनिक प्रवृत्तियां Question Bank भारत में दार्शनिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    दक्षिण भारत से भक्ति आन्दोलन को उत्तर भारत लाने का श्रेय किसे जाता है?                          (BPSC 2006, JKPSC 2005, UPPSC 2009)

    A) कबीरदास                  

    B) गुरुनानक

    C) रामानंद                     

    D) वल्लभाचार्य

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - रामानंद
    व्याख्या - दक्षिण भारत से भक्ति आन्दोलन को उत्तर भारत लाने का श्रेय रामानंद को जाता है। इनके द्वारा कहा गया कि  “जात पात पूछे नहीं कोई , हरि को भजे सो हरि का होई।” रामानंद ने बैरागी संप्रदाय की स्थापना की व राम की आराधना पर बल दिया। इन्होने स्त्री के लिए मोक्ष का मार्ग खोला, जातिगत भेदभाव का विरोध किया।
    टिप्पणी - भक्ति आन्दोलन मुख्यत : दो भागों में विभाजित था -
    (i) निर्गुण भक्ति - इसमें प्रेम व ज्ञान के द्वारा लोगों में प्रचार हुआ।
    (ii) सगुण भक्ति - इसमें भगवान की उपस्थिति को बताया गया।
    सगुण भक्ति परम्परा के भी वो भाग थे ।
    कृष्णा भक्ति - इसके प्रमुख वल्लभाचार्य, सूरदास, मीराबाई, रसखान जैसे संत हुए।
    रामभक्ति - इसके अनुयायी तुलसीदास, अग्रदास, नाभादास जैसे संत हुए।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner