Super Exam History Political institutions in India and the Indian National Congress Question Bank भारत में राजनैतिक संस्थाएं एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

  • question_answer
    1885 र्इ. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था।

    A) लॉर्ड लिनलिथगो

    B) लॉर्ड वेलेजली

    C) लॉर्ड डफरिन

    D) लॉर्ड सेलिसबरी

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - लॉर्ड डफरिन
    व्याख्या - भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस की स्थापना लार्ड डफरीन के समय 1885 र्इ. में हुर्इ। लॉर्ड डफरिन 1884 र्इ. में लॉर्ड रिपन के बाद भारत का वायसराय बनकर आया। वह 1884-1888 र्इ. तक भारत का वाइसराय तथा गवर्नर-जनरल रहा था। सामान्य तौर पर उसका शासनकाल शान्तिपूर्ण था, लेकिन तृतीय बर्मा युद्ध 1885-1886 र्इ. उसी के कार्यकाल में हुआ, जिसके फलस्वरूप उत्तरी बर्मा ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य का


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner