Super Exam History Development of education and press in India Question Bank भारत में शिक्षा एवं प्रेस का विकास

  • question_answer
    भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र कौनसा था?

    A) इंडियन नेशन

    B) हिंदू पैट्रियॉट

    C) इनडिपेंडेंट

    D) कोमनवील

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - हिंदू पैट्रियॉट
    व्याख्या - हिंदू पैट्रियॉट भारतीयों द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र था। इसका प्रकाशन 1853 र्इ. है। इस समाचार पत्र के प्रथम संपादक गिरीशचंद्र घोष थे। हरिशचंद्र मुखर्जी ( 1855-61 र्इ.) एवं क्रिस्टोपाल दास (1861-1884 र्इ.). भी इसके संपादक रहे थे। उनकी सहायता मदन मोहन घोष एवं द्वारकानाथ टैगोर जैसे प्रख्यात नेता कर रहे थे।
    टिप्पणी - 1874-75 र्इ. के बीच लंदन में तथा 1878 र्इ. में दिल्ली में इस पत्र के संवाददाता सुरेंद्रनाथ बनर्जी थे। बाद में ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन ने इसे खरीद लिया। अब यह भू-स्वामियों के हितों का प्रतिनिधित्व करने लगा और राष्ट्रहितों से अलग हो गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner