Super Exam History Development of education and press in India Question Bank भारत में शिक्षा एवं प्रेस का विकास

  • question_answer
    भारतीय प्रेस अधिनियम, 1910 के सम्बंध में निम्न कथनों में विचार कीजिये
    1. किसी मुद्रणालय के स्वामी या समाचार-पत्र के प्रकाशन से स्थानीय सरकार पंजीकरण जमानत मांग सकती है, जो कि न्यूनतम `500 तथा अधिकतम `2000 होगी।
    2. आपत्तिजनक सामग्री के निर्णय का अधिकार प्रांतीय सरकार को होगा न कि अदालत को।
    उपरोक्त में से कौनसाध्से कथन सत्य है/हैं?

    A) केवल 1

    B) 1 एवं 2

    C) केवल 2

    D) ना तो 1 ना ही 2

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 1 एवं 2
    व्याख्या - भारतीय प्रेस अधिनियम, 1910 के प्रमुख प्रावधान निम्नवत थे-
    किसी मुद्रणालय के स्वामी या समाचार-पत्र के प्रकाशन से स्थानीय सरकार पंजीकरण जमानत मांग सकती है, जो कि न्यूनतम `500 तथा
    अधिकतम `2000 होगी। आपत्तिजनक सामग्री के निर्णय का अधिकार प्रांतीय सरकार को होगा न कि अदालत को।
    टिप्पणी - सर तेजबहादुर सप्रू, जो उस समय विधि सदस्य थे, की अध्यक्षता में 1921 र्इ. में एक समाचार-पत्र समिति की नियुक्ति की गर्इ, जिसकी सिफारिशों पर 1908 और 1910 के अधिनियम निरस्त कर दिए गए।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner