Super Exam History Indian National Movement Question Bank भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का प्रथम चरण-उदारवादी चरण

  • question_answer
    नरमदल और गरमदल के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ?

    A) 1905 ई. बनारस अधिवेशन

    B) 1906 ई. कलकत्ता अधिवेशन

    C) 1908 ई. मद्रास अधिवेशन

    D) 1907 ई. सूरत अधिवेशन

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - (d)1907 ई. सूरत अधिवेशन
    व्याख्या - कांग्रेस का सूरत अधिवेशन 1907 ई. में सूरत में सम्पन्न हुआ। ऐतिहासिक दृष्टि से यह अधिवेशन अति महत्वपूर्ण था। गरम दल तथा नरम दल के आपसी मतभेदों के कारण इस अधिवेशन में कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो गई। इसके बाद 1916 ई. के ‘लखनऊ अधिवेशन’ में पुनः दोनों दलों का आपस में विलय हुआ। ‘सूरत अधिवेशन’ 26 दिसम्बर 1907 ई.ए को ताप्ती नदी के किनारे सम्पन्न हुआ। स्वराज्य की प्राप्ति के लिए आन्दोलन एवं अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नरम दल तथा गरम दल दोनों में काफी मतभेद था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner