Super Exam General Studies Language and Literature / भाषा और साहित्य Question Bank भारतीय साहित्यिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    प्राचीन भारत का मिल्टन किसे कहा जाता है ?

    A) भवभूति                    

    B) बाणभट्ट

    C) कालिदास

    D)                               चाणक्य

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - भवभूति
    व्याख्या - भवभूति द्वारा रचित तीन नाटक प्राप्त होते है। इन नाटकों की प्रशिद्धत्ता के चलते इन्हे भारत का मिल्टन कहा जाता है।
    टिप्पणी - यह श्रृंगार रस प्रधान नाटक है और कालिदास की प्रथम नाट्यकृति माना जाता है। ऐसा इसलिये माना जाता है क्योंकि इसमें वह लालित्य, माधुर्य एवं भावगाम्भीर्य दृष्टिगोचर नहीं होता जो विक्रमोर्वशीयम अथवा अभिज्ञानशाकुन्तलम् में है। विक्रमादित्य की उपाधि ली और उनके शासनकाल को द्य स्वर्णयुग माना जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner